झारखंड : राज्यकर्मियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने स्वास्थ्य बीमा को लेकर राशि की जारी, धनबाद सदर अस्पताल के लिए भी 12 करोड़….

Jharkhand: Good news for state government employees, the government has released funds for health insurance, including ₹12 crore for Dhanbad Sadar Hospital.

रांची। राज्यकर्मियों से जुड़ी एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर राशि जारी कर दी है। राज्यकर्मियों की बीमा राशि के संदर्भ में सरकार न 50 करोड़ की राशि जारी की है।



झारखंड सरकार ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लिए ये राशि जारी की है। साथ ही धनबाद सदर अस्पताल के उन्नयन और ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपये की स्वीकृति दी गई है।

जारी की गई इस राशि में से 25 करोड़ रुपये बीमा प्रीमियम के भुगतान पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष 25 करोड़ रुपये का उपयोग कार्पस फंड और अन्य संबंधित मदों में किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने औपचारिक स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस राशि का उपयोग झारखंड आरोग्य सोसाइटी के माध्यम से किया जाएगा। आरोग्य सोसाइटी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की निर्धारित प्रक्रिया के तहत अस्पतालों को सूचीबद्ध करेगी, ताकि लाभार्थियों को कैशलेस और गुणवत्तापूर्ण उपचार की सुविधा मिल सके।

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे राज्य के कर्मचारियों और आम नागरिकों दोनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर होने वाली आर्थिक परेशानी भी कम होगी।इधर, स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में धनबाद जिले के लिए भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

धनबाद स्थित सदर अस्पताल के विकास और उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के तहत 11.92 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, भवन का आधुनिकीकरण और मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इस परियोजना का कार्यान्वयन झारखंड भवन निर्माण निगम (JBCC) द्वारा किया जाना है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं। गुमला जिले के पालकोट प्रखंड में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 2.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि राज्य योजना के अंतर्गत दी गई है।

इसके पूरा होने के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय या दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए भी वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत 2.81 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से आदिवासी और ग्रामीण बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

Related Articles

close