झारखंड में बच्चों और महिलाओं के लिए खुशखबरी: 275 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की मंजूरी, इन जिलों में सर्वाधिक!

Good news for children and women in Jharkhand... 275 new Anganwadi centres approved, maximum in these districts!

झारखंड के कई जिलों में 58 करोड़ की लागात से बहुत जल्द 275 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलने वाले है.जानकारी के अनुसार, केंद्र प्रयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत 17 जिलों के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) बहुल क्षेत्रों में 275 आंगनबाड़ा केंद्र भवन का निर्माण होगा. संताल परगना के पाकुड़ और साहिबगंज जिले के पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में सबसे अधिक आंगबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा.

पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में केंद्र खोलने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पांच बिंदुओं पर निर्देश दिया है. उसके तहत राज्य मंत्रिपरिषद से 275 केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है.

हर साल इतने रुपये होते हैं खर्च!

भवन निर्माण के अलाव नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति वर्ष संचालन और रखरखाव के लिए करीब 58 रुपए खर्च किए जाएंगे.  महिला एंव बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,  भवन निर्माण का पूरा खर्च केंद्र सरकार करेगी. वहीं रखरखाव, सामग्रियों के व्यय की राशि केंद्र और राज्य के मद से होगी.

इन जिलों में खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 17 जिलों में पीएम जनमन के तहत आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है. इसमें संताल परगना के पाकुड़ और साहिबगंज  में सबसे अधिक 75 और 68 के अलावा गोड्डा में 33, गढ़वा में 24, दुमका और गुमला में 19-19, हजारीबाग में 8, लोहरदगा में 7, पूर्वी सिंहभूम और चतरा में 5-5 गिरिडीह में 4, पश्चिम सिंहभूम में 3 सहित देवघर , कोडरमा, लातेहार, रांची , सरायकेला –खरसावां में 1-1 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे.

आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाती है ये सेवाएं

गौरतलब है कि हालिया समय में राज्य में कुल 38, 523 केंद्र स्वीकृत है. इसके जरिए 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं , धातृ माताओं और किशोरी बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा रही है. इन सेवाओं में पूरक पोषकहार, प्रतिरक्षीकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, संदर्भ सेवाएं, पूर्व प्राथमिकी शिक्षा व स्वास्थ्य जांच की सेवाएं दी जाती है.

इसके अलावे बता दें कि पिछले साल जून महीने पीएम जनमन योजना के माध्यम से राज्य के 91 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर स्वीकृत मिल चुकी है.

साथ ही राज्य के 1200 से ज्यादा आदिवासी बहुल गांवों को चिह्नित कर लिया गया है. जहां नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे.

Related Articles