अच्छी खबर : खाने का तेल होगा सस्ता….रक्षाबंधन के पहले 10 से 12 रूपये दाम होगा कम…..जानिये क्या दिया गया है आदेश
नयी दिल्ली: महंगाई से परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। खाने के तेल के दामों में कमी आने वाली है। महंगे होते खाने के तेल को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस फैसले के बाद प्रति लीटर 10 से 12 रूपये की कटौती देने खो मिल सकती है। केंद्र सरकार ने एडिबल आयल कंपनियों के प्रतिनिधियों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल के दामों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचाने का निर्देश दाय है।
सरकार ने एडिबल आयल कंपनियों को अगले 15 दिनों के भीतर 10 से 12 रूपये प्रति लीटर कीमत घटाने को कहा है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने आयल एसोसिएशन और दूसरे स्टेक होल्डर्स की बैठक बुलायी थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।
सरकार और एडिबल कंपनियों के बीच ये तीसरी बैठक थी। पिछली बार की बैठक में सभी बड़ी एडिबल ऑयल एसोसिएशन को फौरन 15 रुपये तक खाने के तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद पतंजलि से लेकर अडानी विल्मर समेत कई खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों ने खाने के तेल के दामों में कटौती की थी।