VIDEO:गोंड आदिवासी संघ धूमधाम से 20 अगस्त को मनाएगा सावन महोत्सव, कई महिलाओं को जोड़कर दी जिम्मेदारी

जमशेदपुर । अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से जमशेदपुर में तृतीय बार महिला समिति सावन महोत्सव का आयोजन करेगी। आगामी 20 अगस्त दिन रविवार को बहुत ही धूमधाम से कल्चरल प्रोग्राम के साथ सावन महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। सावन महोत्सव की तैयारी कार्यक्रम की , अध्यक्षता श्रीमती नीतू कुमारी ने की।

संघ में कई नए सदस्य जुड़े

बैठक का आयोजन हरि नारायण प्रसाद जी के घर पर केबल टाउन d5 11 क्वार्टर में बैठक रखी गई जिसमे अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह एवं पदाधिकारियों महिला एवं पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक शांति पूर्वक ढंग से हुई। बैठक में महिला समिति ने और कई नए महिलाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत किया और नई जिम्मेदारी दी।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

इसके साथ साथ कई तरह की चर्चा की गई समाज को आगे बढ़ाने के लिए विषय में समाज में उपस्थित हुए लोग हीरा देवी, मंजू देवी, अंबे ठाकुर, शोभा देवी, भगवंती मरकाम, ज्योति कुमारी, चंपा देवी, अंजू देवी, विद्यावती देवी, ,शांति देवी,मदन साह, मुन्नालाल, रामेश्वर प्रसाद, कमल देव प्रसाद, शत्रुघ्न साह, कामेश्वर साह, मनोज प्रसाद , मुन्ना प्रसाद, सोहन साह, और आदि लोग उपस्थित रहे।

अच्छी सोच के साथ समाज का निर्माण ही लक्ष्य

सभी ने मिलकर कहा कि जमशेदपुर मे अखिल भारतीय गोंड संघ को जहां तक हो सके इस समाज को ऊंचा स्थान पर ले जाया जाए। सामाजव की एकजुटता पर बल दिया। जमशेदपुर में गोंड समाज कि भी एक अपनी पहचान बनी रहे सभा की अंतिम में श्रीमती हीरा देवी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles