सोना चोरी मामला: अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरफ्तार, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग केस; अबतक 11 गिरफ्तार

केरल। सबरीमाला मंदिर में हुए सोना चोरी मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने शुक्रवार को मुख्य पुजारी कंदरारू राजीव को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार करने के बाद उन्हें एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया, उसके बाद SIT टीम कार्यालय में उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दर्ज की गई।



इसी बीच, ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है, जिससे जांच का दायरा और व्यापक हो गया है।

मिली भगत के सबूत

SIT अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार के बयानों के आधार पर की गई। जांच में सामने आया कि राजीव का पोट्टी के साथ करीबी संबंध था और उन्होंने मंदिर में द्वारपालक प्लेटों और श्रीकोविल के द्वार-फ्रेम की री-प्लेटिंग की सिफारिश की थी।

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने री-प्लेटिंग के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे राजीव ने मंजूरी दे दी। SIT के अनुसार, राजीव से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है

अब तक 11 गिरफ्तार

केरल हाईकोर्ट के आदेश पर SIT द्वारा इस सोना चोरी मामले की जांच शुरू होने के बाद अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले की गंभीरता और जांच की तेजी ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय जनता में चौंकाने वाला प्रभाव पैदा किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग और मंदिर के अंदरूनी भ्रष्टाचार के इस खुलासे से आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे संभव हैं, और मामले में नए गिरफ्तारी होने की संभावना है।

Related Articles

close