Gold Silver Rate : झारखंड में चांदी हुआ सस्ता वहीं सोना के दामों में आई उछाल, जानें क्या है नई रेट

रांची : झारखंड में सोने की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिला है. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 58,910 रुपये तय किया गया है. वहीं चांदी के कीमत में हल्की से गिरावट देखने को मिली है. 1 किलो ग्राम चांदी के भाव आज 77,000 रुपये है. जबकि कल इसकी कीमत 77,100 रुपये थी.

बड़े शहरों में सोने की क्या है कीमत

देवघर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 57511 रुपये तय किया गया है. जबकि कल इसकी कीमत 57079 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, राज्य के अन्य बड़े शहर गुमला, जमशेदपुर, धनबाद में सोने का रेट भी 57511 रुपये है. वहीं जमशेदपुर में 1 किलो ग्राम चांदी का भाव 70,970 रुपये है. जबकि, गुमला और देवघर में भी इसकी कीमत इतनी ही है.

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles