Gold Silver Price: साल के पहले दिन सोना-चांदी के दामों में तेजी, इस साल 70 हजार तक जा सकते हैं दाम
नई दिल्ली: साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सोने-चांदी के दामों में मामूली तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 46 रुपए महंगा होकर 63,302 रुपए पर पहुंच गया है।
चांदी में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। ये 229 रुपए महंगी होकर 73,624 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 73,395 रुपए पर थी। बीते महीने 4 दिसंबर को चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।
70 हजार तक जा सकता है सोना एक्स्पर्ट्स के अनुसार, 2024 में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।