Gold Silve Rate Today: सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी में भी नरमी, जानिये आज किस कीमत पर बिक रहा है सोना

Gold Silver Price Update: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर अच्छी है.रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद आज यानी 13 मार्च को देश में सोने-चांदी की कीमतें कम हो गई हैं. सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है इससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोने-चांदी की खरीदारी करना आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 65072 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 59846 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 49001 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 38220 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72149 रुपये की हो गई है.
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। मार्च में अब तक सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है। महीने की शुरुआत यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 13 मार्च को 65,334 रुपए पर आ गया है। यानी सिर्फ 13 दिनों में ही इसकी कीमत में 2,742 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। वहीं चांदी भी 69,977 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 72,149 रुपए पर पहुंच गई थी।