गोबिंदपुर (धनबाद)। आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना गोबिंदपुर के जीटी रोड की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक उपर बाजार की तरफ से गोबिंदपुर बाजार की तरफ आ रहा था, वहीं सामने से एक ट्रक आ रही थी। इसी दौरान बाजार से कुछ दूरी पर बने क्रासिंग पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के वक्त युवक ने हेलमेट भी पहन रखी थी, बावजूद युवक के सर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया, जिसकी वजह से युवक का सर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया।

समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी, हालांकि बताया जा रहा है कि युवक गोबिंदपुर प्रखंड के ही जियलगुड़ा का रहने वाला है। इधर घटना की सूचना पर गोबिंदपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

इधर, गोबिदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों का इस घटना के बाद आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के वक्त क्रासिंग तो बना दिया गया है, लेकिन उस क्रासिंग पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, लिहाजा आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रही है। स्थानीय लोगों ने क्रासिंग को सुरक्षित बनाने की प्रशासन से मांग की है।

हेलमेट के बावजूद सर कुचला गया

दरअसल जिस युवक की मौत हुई है, उसने हेलमेट पहन रखा था। लेकिन, ट्रक का पिछला पहिया युवक के सर पर चढ़ गया, जिसकी वजह से हेलमेट के साथ-साथ युवक का सर भी बुरी तरह से कुचल गया। ऐसे में एक बात गौर करने वाली ये भी है कि हमेशा, सिर्फ पुलिस से बचने के लिए ही हेलमेट ना खरीदे, बल्कि सर को सुरक्षित रखने वाले हेलमेट पहने। जिस तरह से हेलमेट चकनाचूर हुआ है, उससे एक बात तो साफ है कि हेलमेट अच्छी क्वालिटी का नहीं था। इसलिए हेलमेट खरीदते समय जरूर क्वालिटी का ख्याल रखें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...