शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आये आशिक को दे दना दन…फिर करा दी दोनों की शादी, मार्केट में आते-जाते हो गया था प्यार…
The lover who came to meet his married girlfriend was given a beating... then they were married, they fell in love while going to the market...

Love Story : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की पहले तो कुटाई हुई, फिर दोनों को शादी करा दी। मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में अजब प्रेम का गजब अंत हुआ। शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और फिर उसकी जबरन शादी करा दी। रात 11 बजे महिला के कमरे में युवक पकड़ाया था।
26 वर्षीय मयंक अपनी शादीशुदा प्रेमिका फैंसी (24) से मिलने उसके घर के पीछे पहुंचा था। दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी फैंसी के पिता सचिंद्र सिंह ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पिता के शोर मचाने पर परिवार और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मयंक की जमकर पिटाई कर दी गई। लगभग डेढ़ घंटे तक उसकी लात-घूंसों से पिटाई होती रही।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से बाजार में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और मयंक अक्सर फैंसी से मिलने उसके गांव आता था। लेकिन इस बार वह पकड़ा गया और उसकी शादी करवा दी गई। दिलचस्प बात यह है कि फैंसी के पहले पति को इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन परिवारवालों और ग्रामीणों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और पुलिस को वापस भेज दिया। इसके बाद शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मयंक और फैंसी की शादी करा दी। शादी के बाद फैंसी को मयंक के साथ उसके घर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक फैंसी की पहली शादी 2022 में महुआ गांव के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। छह महीने बाद ही वह मायके लौट आई और वहीं रहने लगी। तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब वह मयंक के साथ रह रही है।