सरायकेला। दोपहर का भोजन खाने के बाद कई बच्चियों की जान पर बन आयी। मामला कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय का है। मिड डे मिल खाने के बाद अचानक से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चियों ने भोजन के तुरंत बाद ही सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही।

बैचेनी शिकायत के बाद स्कूल से शिक्षकों ने तत्काल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी बच्चियों की तबीयत ठीक बतायी जा रही है। जिन छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें कक्षा 9वीं की नेहा महतो, आशा देवगम, निशा बानरा और अर्चना महतो, कक्षा 7वीं की हिमानी महतो, स्नेहा महतो और नेहा महतो तथा कक्षा छठी की मंजू हेंब्रम शामिल है।

छात्राओं ने बताया कि सभी ने सुबह के नाश्ते में पोहा खाया था। वहीं दोपहर में रोज की तरह सामान्य दिनों की तरह खाया था। फिलहाज बच्चियों की तबीयत बिगड़ने की कोई खास वजह नहीं आयी है। आशंका है कि मौसम की वजह से बच्चियों की तबीयत खराब हो सकती है। सरायकेला में गरमी और ह्यूमिडिटी ज्यादा होने को तबीयत खराब होने की वजह से बताया जा रहाहै।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...