Dj पर नाचने के दौरान जेनरेटर में फसा लड़की का बाल, हुई बुरी तरह घायल
उत्तर प्रदेश। यूपी के प्रयाग्राज मैं एक अजीब सी घटना सामने आई है जहां एक घर मे खुशी का माहौल पल भर में गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान dj पर नाचने के दौरान लड़की के खुले बाल जेनरेटर के पंखे मैं जा फसा जिसके बाद जो हुआ उसे सुन और देख सब के रौंगटे खड़े हो गए।
पंखे में बाल फसने से लड़की के सिर की चमड़ी तक उधेड़ गई। और देखते ही देखते वो पूरी तरह खून से लत पथ हो गई। जिससे उसके सिर और चेहरे पे 900 टांके आए। अभी भी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।
लड़की का नाम गूंजा है और dj की धुन पर नाचते हुए मंदिर जा रही थी। तभी गलती से उसका बाल जेनरेटर के पंखे मैं आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई । अभी वाह एक निजी अस्पताल मैं भर्ती है जहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।