हैवानियत की हद पार…रोड पर दुपट्टे से घसीटती रही प्रेमिका….चीखते रहे ग्रामीण…तब तक नहीं रुका जब तक…

हैवानियत की हद पार…रोड पर दुपट्टे से घसीटती रही प्रेमिका….चीखते रहे ग्रामीण…तब तक नहीं रुका जब तक…

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र से सामने आई घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका को सड़क पर दुपट्टे से बांधकर करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए बुरी तरह घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता नूरपुर गांव की रहने वाली है। आरोपी अंकित ने युवती को शादी और नया कारोबार शुरू करने का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने एक लाख रुपए की मांग की। बुधवार को युवती तय स्थान पर पहुंची और पैसे सौंप दिए, लेकिन जैसे ही रकम हाथ लगी, आरोपी का चेहरा बदल गया।

युवती के विरोध करने पर अंकित और उसका साथी रंजीत ने मिलकर उसे जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान अंकित ने दुपट्टे से उसका गला पकड़ लिया और रंजीत बाइक चलाने लगा। परिणामस्वरूप, युवती सड़क पर करीब 500 मीटर तक घसीटी गई, उसके कपड़े फट गए और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।

ग्रामीणों ने युवती की चीखें सुनकर तुरंत मदद की। इस कारण आरोपी बाइक से नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े। दोनों युवक मौके से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को गंभीर हालत में सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि अंकित और रंजीत के खिलाफ मारपीट, अपहरण की कोशिश, लूटपाट और SC/ST एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में FIR दर्ज की गई है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

यह घटना प्रेम के नाम पर की गई घिनौनी साजिश और निर्दयता का सबूत है, जिसने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है।

Related Articles