OYO में गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड की इंट्री हो गयी अब बंद, कंपनी ने बदल दिया अपना नियम, अनमैरिड को नहीं मिलेगा कमरा, दिखाना होगा सर्टिफिकेट

Entry of girlfriend-boyfriend in OYO is now closed, the company has changed its rules, unmarried will not get a room, will have to show the certificate.

OYO Hotel: होटल में आशिकी पर अब ग्रहण लगने वाला है। OYO ने अब अपने नियम में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का सर्टिफिकेट देना होगा। बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में जाकर की गई हो, सभी ग्राहकों से ये दस्तावेज जरूर मांगे जाएंगे।कंपनी ने फिलहाल ये नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया है।

 

मेरठ में ट्रायल के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। देशभर में 10 हजार से ज्यादा होटल्स OYO के साथ पार्टनरशिप में बुकिंग करते हैं। अविवाहित जोड़े अब कंपनी के पार्टनर होटलों में कमरा बुक नहीं कर पाएंगे। इसके तहत ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन नीति शुरू की है।

 

ओयो के खिलाफ दायर हुई थी याचिका दरअसल कुछ शहरों के लोगों ने OYO होटलों में अनमैरिड कपल्स को चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी. इसको देखते हुए ओयो ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला लिया है।

 

होटलों को बुकिंग रद्द करने का अधिकार

इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देशों के अनुसार अविवाहित जोड़ों का चेक-इन करने पर स्वागत नहीं किया जाएगा। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

 

OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति परिवर्तन से परिचित लोगों ने एजेंसी को बताया कि जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है। अब OYO से होटल बुक करने से पहले आपको नए नियम से गुजरना पड़ेगा. दरअसल, OYO ने एक खास प्रदेश के लिए नया नियम बनाया है. ओयो की नई पॉलिसी के अनुसार, अब सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपना वैलिड पहचान पत्र और रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा।

 

कंपनी ने यह भी कहा कि यह नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा समय-समय पर की जाएगी. ओयो का उद्देश्य अपने प्रोग्राम के माध्यम से परिवारों, छात्रों, व्यवसायियों, धार्मिक और एकल यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करना है, साथ ही ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ाना है. इसके अलावा, ओयो ने अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करने और अनधिकृत होटलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

Related Articles