घाटशिला उपचुनाव : झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बड़ा बयान, कहा- ये जनादेश और आत्म-सम्मान की रक्षा का चुनाव है – पढ़ें पूरी खबर”
Ghatsila by-election: JMM leader Supriyo Bhattacharya makes a big statement, saying, "This is an election to protect the mandate and self-respect - read the full story."

घाटशिला उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के जनादेश और आत्म-सम्मान की रक्षा का चुनाव है।
रामदास सोरेन की सादगी जनता का विश्वास जीतेगी
भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन ने हमेशा सादगी, ईमानदारी और जनसेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि घाटशिला की धरती पवित्र है, यहां के लोग धनबल या घमंड के आधार पर नहीं, बल्कि कर्म और सादगी के आधार पर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। यही वजह है कि घाटशिला की जनता इस बार भी शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी रामदास सोरेन को विधानसभा भेजेगी।
भाजपा शासन में बंद हुए कारखाने और खदानें
झामुमो प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में घाटशिला का कल प्लांट और कई खदानें बंद कर दी गईं, जिससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई। जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने इन इकाइयों को दोबारा शुरू कराया — सूरदा और कर्ड माइंस के चालू होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े।
भाजपा में अंदरूनी कलह का आरोप
भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा आज अंदरूनी कलह से जूझ रही है। “अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे नेता भी नहीं चाहते कि घाटशिला में भाजपा की जीत हो,” उन्होंने कहा।
झामुमो ने अपने नेताओं को दिया सम्मान
उन्होंने आगे कहा कि झामुमो ने अपने नेताओं को हमेशा सम्मान दिया है। चंपई सोरेन को जो मान और विश्वास पार्टी ने दिया, वह किसी अन्य दल में संभव नहीं। गुरुजी शिबू सोरेन ने उन्हें आशीर्वाद दिया और हेमंत सोरेन ने उन पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी।
जनता झामुमो पर फिर जताएगी भरोसा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने विश्वास जताया कि घाटशिला उपचुनाव में जनता एक बार फिर साबित करेगी कि झामुमो ही झारखंड की अस्मिता और सम्मान की सच्ची रक्षा कर सकता है।









