शादी करो, 12 लाख पाओ! इस कंपनी का हैरान करने वाला ऑफर—2 साल में बच्चा हुआ तो मिलेंगे 24 लाख

दुबई के अरबपति कारोबारी का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को शादी और परिवार बढ़ाने के लिए मिलेगा मोटा इनाम

नई दिल्ली।अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों से कहे—शादी करो और 12 लाख रुपये ले जाओ, तो यकीन करना मुश्किल होगा। लेकिन यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि दुबई के अरबपति बिजनेसमैन खलाफ अहमद अल हबतूर का ऐलान है, जिसकी इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है।

यूएई के मशहूर उद्योगपति ने अपनी कंपनी अल हबतूर ग्रुप में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है।

शादी पर 12 लाख, 2 साल में बच्चा हुआ तो रकम दोगुनी

अहमद अल हबतूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि जो भी अल हबतूर ग्रुप के अमीराती (यूएई के मूल निवासी) कर्मचारी इस साल शादी करेंगे, उन्हें कंपनी की ओर से Dh50,000 (करीब 12 लाख रुपये) का स्पेशल मैरिज ग्रांट दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, अगर शादी के दो साल के भीतर कपल माता-पिता बनता है, तो यह रकम दोगुनी होकर करीब 24 लाख रुपये हो जाएगी। हालांकि यह सुविधा सिर्फ यूएई के मूल नागरिकों के लिए ही लागू होगी।

क्यों उठाया गया यह बड़ा कदम?

माना जा रहा है कि इस पहल का मकसद यूएई के युवाओं को शादी और परिवार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हाल के वर्षों में देश में शादी की उम्र बढ़ने और घटती जन्मदर को लेकर चिंता जताई जाती रही है।

अल हबतूर बोले—शादी सिर्फ निजी मामला नहीं

अपने पोस्ट में अहमद अल हबतूर ने कहा,
“शादी और परिवार बढ़ाना सिर्फ व्यक्तिगत फैसला नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है। राष्ट्र इन्हीं से बनते हैं और समाज इन्हीं से मजबूत होता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यूएई सरकार युवाओं को पारिवारिक जीवन शुरू करने में पूरा समर्थन देती है, लेकिन इसके साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर को भी व्यावहारिक पहल करनी चाहिए

बच्चे देश के भविष्य में निवेश

अल हबतूर ने इस बात पर खास जोर दिया कि मजबूत राष्ट्र की नींव परिवार होता है
उनके अनुसार, “बच्चे देश के भविष्य में किया गया निवेश हैं। परिवार बनाना एक साझा जिम्मेदारी है और हर छोटा-बड़ा कदम समाज और देश के भविष्य को आकार देता है।”

कौन हैं खलाफ अहमद अल हबतूर?

खलाफ अहमद अल हबतूर यूएई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वह अल हबतूर ग्रुप और दुबई नेशनल इंश्योरेंस एंड रीइंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन हैं। इससे पहले वह कमर्शियल बैंक ऑफ दुबई के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी उन्होंने युवा अमीराती नागरिकों से जल्दी शादी करने की अपील की थी और यहां तक कहा था कि 30 साल से पहले शादी को बढ़ावा देने के लिए कानून होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close