जमशेदपुर । श्री टाटानगर गौशाला की आम सभा 2023 दिनांक 26 फरवरी रविवार को सुबह निर्धारित समयानुसार 11:00 शुरू की गई ,उस समय कम उपस्थिति के कारण सभा को पुनः 10 मिनट बाद शुरू किया गया। दीप प्रज्वलन के द्वारा सभा का शुभारंभ किया गया ,तत्पश्चात अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने उदबोधन प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष कैलाश सराय वाला ने अपने उद्बबोधन में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए गौशाला में हुए विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात पिछली आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से की गई गौशाला के महासचिव श्री महेश गोयल ने सदस्यों के बीच अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल के द्वारा ऑडिटेड आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा पास किया गया उपस्थित सदस्यों के बीच साधारण सदस्यता पर चर्चा की गई तत्पश्चात सदस्यों के विचार के अनुसार बहुमत द्वारा 5100 रुपए लेकर 5 वर्षों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन द्वारा साधारण सदस्य बनाए जाने के लिए निर्णय लिया गया ।

चुनाव प्रक्रिया की गई पूरी

श्री टाटानगर गौशाला के चुनाव में प्रत्याशियों को निम्न वोट मिले।

कार्यसमिति आजीवन सदस्य में प्राप्त मतों की संख्या:-
40 प्रदीप कुमार मित्तल,
54 राजकुमार जैन,
39 सत्यनारायण अग्रवाल
61 उत्तम कुमार नरेडी
28 विजय कुमार मुरारका ।

कार्य समिति संरक्षक मंडल में प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या

138 अनिल कुमार अग्रवाल ,

150 अरुण कुमार बाकरेवाल,

151 गिरधारीलाल शर्मा ,

123 कमल कुमार नरेड़ी

  1. कमल कुमार भरतिया
    181प्रदीप काबरा
    67पंकज छावछरिया
    134 राजेश कुमार अग्रवाल जैसुका
    177 रमेश सिंघानिया
    181संतोष खेतान
    84श्रवण कुमार देबूका उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मत की संख्या निम्न है।
    373 दीनदयाल कांवटिया
    143 कैलाश चंद्र गोयल
    317 रतनलाल मैंगोतिया
    403 राजकुमार अग्रवाल
    378 रवि शंकर भौतिका
    359 सुरेश कुमार नरेडी।

इस चुनाव में निर्विरोध और वोटिंग से जीतने के बाद कार्यसमिति की फाइनल सूची इस प्रकार से है अध्यक्ष कैलाश सराय वाला , महासचिव महेश गोयल कोषाध्यक्ष कैलाश चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव – राजेश हरनाथका , प्रमोद सरायवाला, अनिल अग्रवाल (मोंटी,) राजेश् रिंगसिया. कार्यसमिति साधारण सदस्य- दीपकअग्रवाल रामूका , भारत भूषण अग्रवाल, कमल किशोर लड्ढा । कार्यसमिति आजीवन सदस्य- 86 वोट किए गए । सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना ) प्रदीप कुमार मित्तल , उत्तम कुमार नरेडी, राजकुमार जैन, कार्यसमिति संरक्षक सदस्यों में – रमेश सिंघानिया,संतोष खेतान, गिरधारी लाल शर्मा , अनिल कुमार अग्रवाल , प्रदीप काबरा , अरुण कुमार बाकरेवाल, राजेश अग्रवाल जैसूका।

चुनाव पदाधिकारी के रूप में
विनोद सराय वाला
राजेश अग्रवाल
महेश अग्रवाला उपस्थित रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...