गढ़वा। NMOPS/झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में प्रान्तीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वाहन पर आगामी दिनांक 17 दिसंबर 2023 को झारोटेफ द्वारा आहूत हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में सामान्य परिषद के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने हेतु झारोटेफ जिला कार्यकारिणी के सभी संघीय पदाधिकारीगण रविवार को हजारीबाग कूच करेंगे.

इस बाबत झारोटेफ गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि NMOPS झारखण्ड के वर्षों तक चले संघर्ष सरकार के साथ निरन्तर संवाद एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के दृढ़ निश्चय के फलस्वरूप वर्त्तमान राज्य सरकार के द्वारा राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन प्राप्त हुई है. राज्य कर्मियों के अन्य मुद्दों के शान्तिपूर्ण एवं विधिपूर्वक समाधान के ध्येय से NMOPS झारखण्ड को सांगठनिक स्वरूप देने हेतु ‘झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ)’ का गठन किया गया है, जिसका अनावरण माननीय मुख्यमंत्री जी के पुनीत करकमलों के द्वारा विगत दिनांक 11 फरवरी 2023 को झारखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नामकुम राँची में किया गया.

इसी क्रम में आगामी दिनांक 17 दिसंबर 2023 को झारोटेफ के द्वारा हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में सामान्य परिषद का प्रथम वार्षिक अधिवेशन आहूत किया गया है जिसमें हमारे महासंघ के राज्य के सभी जिलों की कार्यकारिणी द्वारा आगामी वर्ष की कार्ययोजना हेतु विचार मंथन किया जायेगा.

बताते चलें कि झारोटेफ के प्रमुख चार्टर ऑफ़ डिमांड्स में सभी संवर्ग के शिक्षको के लिए एम0ए0सी0पी0 लागू कराना, महिलाओं के लिए चाइल्ड केयर लीव लागू कराना, सभी कर्मचारियों/अधिकारियों/शिक्षकों की सेवानिवृति की उम्र सीमा 62 वर्ष कराने आदि अन्य कई डिमांड्स हैं.

बैठक में झारोटेफ गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, जिलासचिव विमलेश कुमार,जिला प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार यादव,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह एवं फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता उपस्थित थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...