भवनाथपुर। झारखंड राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में भवनाथपुर ढेकुलिया के राहुल को उत्कृष्ट वीडियोग्राफी करने को लेकर 75 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दिया गया। खरौंधी निवासी जय प्रकाश श्रीवास्तक के पुत्र राहुल कुमार फिलहाल भवनाथपुर में अपनी मामी मुखिया बेबी देवी के घर रहकर पढ़ाई करता है।

राहुल ने ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा जनवरी माह में विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। मेरा वीडियो ग्राफी प्रतियोगिता प्राकृतिक सुंदरता और परिदृश्य की क्षेणी में था।

देखें वीडियो

प्रतियोगिता में चयन लाइक्स एवं व्यूज के माध्यम से था, इसकी रजिस्ट्रेशन झारखण्ड पर्यटन के ऑफिसियल वेबसाइट पर करना था। राहुल कुमार ने अपने सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया कहा कि मेरा पूरा परिवार वीडियोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मेरा सहयोग किया है। वहीं झारखण्ड पर्यटन विभाग को प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया।

राहुल कुमार ने कहा हमारा झारखंड काफी सुंदर है। काफी लोग सुंदरता को अपने फोटोज वीडियो के माध्यम से दुनिया के सामने रख रहे हैं। झारखंड सरकार इस तरह के कॉन्टेस्ट से लोगों को और प्रोत्साहित कर रही है। मैं भविष्य में भी अपने झारखंड की सुंदरता को पूरे देश के सामने अपने वीडियो में फोटो के माध्यम से रखता रहूंगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...