गढ़वा : 7 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, जीभ काटकर दांत तोड़े, आंखें भी निकाली, तेजाब से जलाया, 2 दिन से लापता बच्चे का घर के पीछे गड्ढे में मिला शव

गढ़वा : दो दिन पूर्व से लापता बौलिया गांव निवासी अवधेश साह का सात वर्षीय पुत्र संतन कुमार का शव गुरुवार को मिला. पुलिस ने उसका शव अवधेश साह के सगे भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे से बरामद किया है. बच्चे का शरीर जला हुआ है. उसकी जीभ काट दी गयी है और दोनों आंखें निकाल ली गयी हैं. पुलिस ने पंचनामा के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव निवासी अवधेष साह का सात साल का बेटा संतन कुमार दो दिनों से लापता था।
तेजाब से जलाया गया शरीर, काटी गई जीभ, तोड़ दिए गए दांत
शव को देखने से ऐसा लगता है कि मानो बच्चे के शरीर को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है। इसके बाद उसकी जीभ काटी गई और दांतों को तोड़कर आंखें निकाल ली गई हैं। लोगों का कहना है कि सबूत छिपाने के लिए अवधेष साह के सगे भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में बच्चे के शव को डाल दिया गया है।
संतन के शव के मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों ने बताया कि शव पर सबसे पहले स्कूली बच्चों की नजर पड़ी। इसके बाद गड्ढे में शव होने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी डंडई थाना पुलिस को दी गई।
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। अवधेष साह ने बताया कि मेरे बेटे की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या की है और उसके शव को गड्ढे में डाला दिया है। पहले तेजाब डालकर उसे मारने की कोशिश की गई।
फिर बच्चे का जीभ काटा गया व आंखें निकाल ली गईं। उसके सारे दांत भी तोड़ दिए गए। इस तरह से बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए मेरे ही सगे भाई सुरेंद्र साह के घर के पीछे खोदे गए गड्ढे से मिला।