शनिवार। दुमका के केंद्रीय जेल के संतरी पलटन मरांडी पर गोली गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गों ने चलाई थी। शनिवार की सुबह जेल गेट की दीवार में घुसी नाइन एमएम की एक बुलेट भी बरामद की है। संतरी के बयान पर नगर थाने की पुलिस ने तीन अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को देर शाम जेल परिसर में तैनात एक संतरी ने पर्चा दिया। पर्चा को गोली चलाने वालों ने अंदर फेंका था।

जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वालों ने अमन के नाम का एक चिट्ठी भी जेल परिसर में फेंकी थी, जिसमें अमन को जेल में सारी सुविधाएं देने की बात कही गई थी। अमन धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड का आरोपित है और इसी वर्ष के मई महीने उसे केंद्रीय जेल दुमका भेजा गया था। चिट्ठी में लिखा है कि अमन सिंह भैया का पूरी तरह से ख्याल रखना है। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमारे भैया को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए।

इधर जांच में जुटी पुलिस को अब तक कोई विशेष कामयाबी नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज से भी कोई खास सहुलियत नहीं मिली है। अमन सिंह को मई माह में दुमका जेल में शिफ्ट किया गया था। वह अभी सेल में है। इधर घटना के बाद जेल के अंदर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। फायरिंग करनेवालों की तलाश के लिए डीएसपी विजय कुमार व एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें नगर थाना के प्रभारी नवल किशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जीतेंद्र साहू, तारिक वसीम, जामा थानेदार जितेंद्र सिंह, विवि ओपी के आकृष्ट अमन व काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल को शामिल किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...