झारखंड- बेटी संग गैंगरेप: ये पापा नहीं पापी है…अपनी ही बेटी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, हैवान बाप सहित दो गिरफ्तार

Jharkhand- Gang rape of daughter: He is not a father but a sinner...he gang raped his own daughter, two people including the cruel father arrested

Jharkhand Gangrape: हवस के अंधे एक बाप ने ऐसा कुकर्म किया, कि सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। एक बाप ने अपनी ही बेटी के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के पिता और उसके दोस्तों ने मिलकर बेटी को हवस का शिकार बनाया और फिर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को अब गिरफ्तार कर लिया है।

 

दरअसल पूरी घटना बोकारो की थी, जहां 14 मार्च होली की रात अपनी सगी नाबालिग बेटी के साथ पिता और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया था। बताया जा रहा है कि बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पिता ने अपने दोस्त संग मिलकर गैगरेप किया था। आरोपी को बोकारो रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है।

 

14 मार्च को वारदात के दिन से ही वो फरार चल रहा था। अब 11 दिनों बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि 15 मार्च को घटना के अगले ही दिन पीड़िता के पिता के आरोपी दोस्त लक्खी चंद्र की भी गिरफ्तारी हो चुकी थी।

 

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि होली की रात पिता, मां से छिपकर उसे पड़ोसी के घर जाने का बहाना कर घर से बाहर ले गया। जहां लक्खी चंद्र गाड़ी लेकर इंतजार कर रहा था। फिर दोनों बच्ची के साथ पास के पहाड़ी पहुंचे। वहां बच्ची के साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

 

किसी तरह बच्ची घर पहुंची तो मां के सीने में मुंह छिपाकर रोने लगी। बच्ची ने मां ने घटना की पूरी जानकारी दे दी। रात बीतने के बाद बच्ची को लेकर उसकी मां थाना पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

अब इस मामले में आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिता ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी पिता के खिलाफ बोकारो जिले के विभिन्न थानों में उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह एक हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक स्कूटी भी जब्त की है।

Related Articles