धनबाद । सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह तथा ट्राफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर गलती सुधारने का मौका दिया गया। यह कार्यक्रम धनबाद में सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, सुभाष चौक, चंद्रशेखर आजाद चौक तथा अलग अलग चौक चौराहों पर चलाया गया।

इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों को गुलाब देकर समझाया कि यातायात नियमों का पालन करे और अगली बार ऐसी लापरवाही न करें।

अभियान के दूसरे चरण में बरटांड बस स्टैंड के पास निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें बस चालकों की 17 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आंख की जांच व स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जांच शिविर की शुरुआत डीएसपी ट्रैफिक व सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा द्वारा रिबन काट कर की गई।

वहीं 15 जनवरी को सड़क सुरक्षा दौड़, 16 को क्विज प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर सार्जेंट मेजर अरुण कुमार किशन, आरसीडी विभाग कनीय अभियंता अनिल कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...