धनबाद: बैंकमोड़ में मुथूट फाइनेंस में लूट की कोशिश और एनकाउंटर में एक के बाद एक कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अभी तक कुल 5 लूटेरों की खबर आयी है, जिसमें से 1 इनकाउंटर में मारा गया है, जबकि दो डकैत को पुलिस ने जिंदा पकड़ा है, वहीं 2 डकैत भागने में कामयाब हुये हैं। डाक्टर फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ डाका डालने पहुंचे थे। तीन पिस्टल और 24 राउंड फायरिंग से लैश इन डकैतों का मंसूबा साफ था कि जो भी सामने आये उसे शूट कर दो। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के कनपटी पर पिस्टल सटाने के बाद भी कुछ और गतिविधि होती तो गोली मारने से भी डकैत पीछे नहीं हटते। वो शुक्र हो बैंक मोड़ के थाना प्रभारी और उनकी टीम का, जो बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचे और डकैत का इनकाउंटर भी किया और उनके खतरनाक मंसूबों पर भी पानी फेर दिया।

खतरनाक थी लूटेरों की प्लानिंग

मुथूट फिनकॉर्प कंपनी सोना लेकर बतौर ऋण रुपये देती है। पुलिस इस घटना को तीन दिन पहले धनसार के गुंजन ज्वेलस में हुई डकैती मामले से भी जोड़कर देख रही है। एसएसपी संजीव सिंह ने संभावना जताई कि पांच अपराधी उस कांड में शामिल थे और लगभग पांच लोग आज की वारदात में भी शामिल रहे। मौके से पुलिस ने तीन पिस्टल बरामद किया है। इनमें से एक मृतक का और दो घायलों की है। अपराधी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना में प्रयुक्तं अपराधियों की बाइक को पुलिस ने जब्ते कर लिया है। इनमें से एक ब्लूर रंग की अपाचे बाइक (जेएच 01 सीपी 6056) रांची में रजिस्टकर्ड है तो दूसरी बाइक जमशेदपुर में रजिस्ट र्ड है। घटना के बाद मुठभेड़ स्थील को तिरपाल से घेर दिया गया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा किया जा रहा है।

गांधीनगर में रात बितायी थी डकैतों ने..

लूट के प्रयास के दौरान एनकाउंटर में एक अपराधी की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि बिहार के लखीसराय के रहनेवाले ये अपराधी धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित किशोर सोनी के आवास में सोमवार की रात रुके थे। यहीं से मंगलवार की सुबह कंपनी का कार्यालय खुलने के साथ ही ये लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी। इस इनपुट पर पुलिस पकड़े गए अपराधी को लेकर गांधी नगर स्थित उस आवास में भी पहुंची और छापेमारी की।

चार डकैत बाहर कर रहे थे निगरानी

घटना दफ्तर खोलते ही घटी। फाइनेंस दफ्तर के कर्मी ने भी लूटेरों को ग्राहक ही समझा था, लेकिन एक डकैत अंदर प्रवेश कर गया। अंदर आते ही उसने उनकी कनपटी पर तमाचा जड़ दिया और फिर कट्टे के बट से मारने लगा, वहीं बाहर चार अपराधी मोर्चा संभाले हुए थे। इसी बीच फाइनांस कंपनी के एक कर्मचारी ने बचते हुए तुरंत डकैतों के आने की जानकारी मोबाइल पर बैंकमोड़ के थानेदार को दी। सूचना मिलने पर चंद मिनट में ही थानेदार वहां अपनी टीम के साथ पहुंच गए। छत पर मोर्चा ले रहे अपराधी अचानक पुलिस देखकर घबरा गए। प्रथम तल से ही अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बिना देर किए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक डकैत ढेर हो गया। इसके बाद अपराधी भागने लगे। पुलिस ने उनमें से दो को दबोच लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...