रांची। झारखंड सरकार की बड़ी योजना का आज से शुभारंभ होने वाला है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मोरहाबादी मैदान से इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही इस योजना का खाका तैयार किया था। उनके कार्यकाल में ही कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिली थी। अब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इस ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने विभागों की समीक्षा के दौरान राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के पहल चरण में 250 बसों का संचालन किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आरंभ की जा रही है।

इससे दूरदराज के लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि इसके तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा होगी। योजना के तहत निर्धारित रूटों पर बस संचालित करने वाले बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...