झारखंड: स्कूल बस सहित चार गाड़ियां जलकर हो गयी खाक, स्कूल में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी, CCTV की तार को …

Jharkhand: Four vehicles including a school bus were burnt to ashes; the crime was committed by entering the school; police are investigating, CCTV wires are being cut...

Bokaro News : स्कूल बस सहित चार गाड़ियों में आग लगा दी गयी है। इस घटना में चारों गाड़ियां जलकर राख हो गयी है। मामला बोकारो जिले के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुकुल पब्लिक स्कूल का है। खबर मिली है कि तीन बसों समेत चार वाहनों को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना को पूरी तरह सुनियोजित बताया जा रहा है।



इस घटना में करीब 2 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बीती देर रात असामाजिक तत्वों ने एक सुनियोजित आगजनी की घटना को अंजाम देकर न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि स्कूल प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।

पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल परिसर में खड़ी तीन स्कूल बसों और एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि घटना पूरी योजना के तहत की गई। असामाजिक तत्वों ने वारदात को अंजाम देने से पहले स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने बसों में आग लगाई।

इतना ही नहीं, घटना के समय स्कूल के वॉचमैन और निदेशक के कमरे के दरवाजों की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई, जिससे वे तत्काल बाहर निकलकर मदद न कर सकें।

स्कूल के प्राचार्य कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि आग लगाने वालों की मंशा बेहद खतरनाक थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी।

उन्होंने कहा कि यह हमला केवल स्कूल की बसों पर नहीं, बल्कि सैकड़ों छात्रों के भविष्य पर हमला है। स्कूल प्रबंधन ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, स्कूल के चौकीदार उत्तम कुमार महतो ने बताया कि जब उन्होंने आग की तेज लपटें देखीं, तो जोर-जोर से शोर मचाया। शोर सुनकर हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने दरवाजा खोला, जिसके बाद स्थिति को संभालने की कोशिश की गई। हालांकि, तब तक बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर मौजूद सीसीटीवी डिवाइस और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

close