चार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया कॉल, मच गया हड़कंप, जांच शुरू….

Four schools received bomb threats; police control room received a call, causing panic and investigation underway.

School ko Dhamki : चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गयी। पुलिस ने अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है। दिल्ली के द्वारका, गोयल डायरी और प्रसाद नगर समेत चार अलग-अलग इलाकों के स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जांच के बाद तीन स्कूलों में यह धमकी झूठी (हॉक्स) पाई गई, जबकि एक स्कूल में तलाशी अभियान अब भी जारी है।दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक साथ चार स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी की सूचना मिली।

 

बताया गया कि द्वारका, गोयल डायरी और प्रसाद नगर इलाके के स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। धमकी में लिखा गया था कि “स्कूल परिसर में बम लगाया गया है, जो किसी भी समय फट सकता है।”सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी संबंधित स्कूलों को खाली कराया गया। फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

 

तीन स्कूलों में मिली राहत

घंटों चली जांच के बाद गोयल डायरी और प्रसाद नगर स्थित स्कूलों में पुलिस ने पुष्टि की कि वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। दोनों जगहों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने पूरी बिल्डिंग, कक्षाओं और खेल मैदान तक की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद इन दोनों स्कूलों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

 

इसी तरह द्वारका के स्कूल में भी जांच के बाद धमकी को “हॉक्स” यानी झूठी सूचना घोषित किया गया। हालांकि, चौथे स्कूल — जिसका नाम पुलिस ने सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया है — में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

 

 

सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने चारों स्कूलों के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया। स्कूलों के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की निगरानी की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी धमकी ईमेल की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति या संगठन की पहचान की जा सके।

 

जांच जारी, साइबर टीम भी अलर्ट

पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से यह साइबर धमकी का मामला प्रतीत होता है। साइबर सेल को ईमेल का सोर्स ट्रेस करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह किसी व्यक्ति की शरारत है या किसी संगठित समूह द्वारा फैलाया गया डर का माहौल।

Related Articles