पटना। हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने सब पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित होने वाले पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार निवर्तमान बिहार थानाध्यक्ष, बिहार थानाध्यक्ष में पदस्थापित निवर्तमान दीपक कुमार वर्तमान में राजगीर थानाध्यक्ष, बिहार थाना में पदस्थापित निवर्तमान थानाध्यक्ष अशोक कुमार व केशव मजूमदार शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पटना हाई कोर्ट ने आदेश दिया है। बिहार थाना क्षेत्र के पतुआना गांव के पास एक जमीन को कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था। इस मामले में उक्त चारों इंस्पेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी, लेकिन इन लोगों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति कर कार्रवाई पूर्ण करने की रिपोर्ट दे दी थी।

इस मामले में जमीन मालिक ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को तत्काल उक्त चारों पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश पांच सितम्बर को जारी होने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...