नई दिल्ली : सदन में बार बार हंगामा करने की वजह से लोकसभा से कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई करने से पहले ही आज लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी दी थी लेकिन उनके लगातार आग्रह और चेतावनी के बावजूद सदन में विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद उन्होंने 4 ससदों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले सांसद हैं रम्या हरिदास, मणिकम टैगोर , टीएन प्रतापन और ज्योतिमनि ।

विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से सदन में कामकाज नहीं हो पा रहा था । इससे नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को विपक्षी दलों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस विषय पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं उस पर वह चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद करने के लिए ही है। नारेबाजी करने और तख्तियां लाने के लिए नहीं।

इसके बाद भी विरोधी दलों के सांसदों का हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा कि जो सदस्य सदन की मर्यादा छोड़कर नारेबाजी करना चाहते हैं, तख्तियां लगाना चाहते हैं। वह सदन के बाहर जाकर ऐसा करें यह चेतावनी देते हुए उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही को पहले 3:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था लेकिन बाद में भी इसी तरह के हंगामा होते रहा।

इसके बाद जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए कांग्रेस डीएमके और टीएमसी सांसदों सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, तख्तियां लहराने लगे इसी हंगामे के बीच स्पीकर बिरला सदन की कार्यवाही करते रहे, लेकिन विपक्षी सांसदो का हंगामा जारी रहा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...