SSC के पूर्व एडवाइजर व पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार...शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री के बाद अब अफसरों पर कसा शिकंजा

कोलकाता 11 अगस्त 2022। SSC शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री और एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद दो और बड़े एक्शन हुए है। सीबीआई ने बुधवार को इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की है. एक तरफ SSC के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है तो पूर्व चेयरमैन अशोक साहा भी गिरफ्तार हो गए हैं। इस मामले के संबंध में सीबीआई ने सिन्हा और साहा से कई बार पूछताछ की है। जबकि बुधवार को घंटों पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सीबीआई के एक बयान में आरोप लगाया गया कि दोनों ने एसएससी के कई नियमों का उल्लंघन किया और ग्रुप सी स्टाफ की रिक्तियों के लिए अनधिकृत तरीके से असफल उम्मीदवारों की सिफारिश की। इसके अलावा, उन्होंने इन सिफारिशों को पूरा करने के लिए अधिकृत लोगों के जाली हस्ताक्षर भी किए।

गौरतलब है कि बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से भारी मात्रा में नकदी और गहनों की ढेर सारी तस्‍वीरें सामने आने के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि शुरुआत में कहा था कि दोषी साबित होने तक वह चटर्जी को मंत्री पद से नहीं हटाएगी लेकिन अब पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है क्‍योंकि वह कथित भ्रष्‍टाचार का बचाव करने वाले के तौर पर नहीं दिखना चाहती। खासकर ऐसी स्थिति में जब बड़ी मात्रा में बरामद हुए नोटों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story