पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, कई नेताओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh Death News Live Updates: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से उम्र संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे. उन्हें नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में रात 8:06 बजे लाया गया.

तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा. यहां उन्हें सभी लोग श्रद्धांजलि देंगे. राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बदले की बारी : अनंतनाग में आतंकियों को सेना ने घेरा, पहाड़ों पर ड्रोन, पैरा कमांडो की निगरानी, सुबह से शुरू हुआ ऑपरेशन बदला

Related Articles

close