पूर्व प्रधानमंत्री गिरफ्तार: राजनीति में आया भूचाल, अलर्ट पर पुलिस फोर्स, जगह-जगह चौकसी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के कोर्ट रूम से ही अरेस्ट किया गया।



इस दौरान उनके समर्थकों ने हंगामा किया तो उनकी भी सैनिकों से मारपीट हुई। इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना केस समेत कुल 114 मामले दर्ज हैं। उन पर लंबे समय से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी और पुलिस उनके घर भी कई बार गई थी, लेकिन उन्हें अरेस्ट नहीं किया जा सका था। फिलहाल इमरान खान को अरेस्ट करके कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Related Articles

close