झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को लगा बड़ा झटका, भाई अंकित की करोड़ों की संपत्ति ED ने की अटैच, जानिये किस मामले में हुई कार्रवाई…
Former Jharkhand MLA Amba Prasad suffered a major setback as the ED attached his brother Ankit's property worth crores. Find out in which case the action was taken.

रांची। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। झारखंड में बालू के अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की 30 चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। इनमें एक करोड़ रुपये का मकान और 13.24 एकड़ जमीन शामिल है।
पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच कर रही ईडी ने बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ अगस्त में दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चार्जशीट में बताया गया है कि ईडी ने अंकित राज की 13.24 एकड़ जमीन और एक करोड़ रुपये मूल्य के मकान को जब्त किया है।
यह संपत्तियां कथित रूप से अवैध बालू खनन से अर्जित काली कमाई से खरीदी गई थीं। जब्त की गई संपत्तियां हजारीबाग जिले में स्थित हैं। इनमें 2021 में 75 लाख रुपये में खरीदी गई आठ डिसमिल जमीन शामिल है, जिस पर अंकित राज ने 26 लाख रुपये की लागत से पक्का मकान बनवाया था।
ईडी ने चार्जशीट में यह भी बताया कि अंकित राज से जुड़ी कुल 30 चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत 3.02 करोड़ रुपये है। इन संपत्तियों में हजारीबाग के कई मौजों — जोरदाग, सदमपुर, बहोरनपुर, भादीखाप, सिरकी, नया खाप, केरेडारी और हुपाड़ — में फैली भूमि शामिल है।
जांच एजेंसी का आरोप है कि अंकित राज ने 2019 में सोनपुरा घाट का खनन लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी हाहारो, प्लांडू और दामोदर नदियों से अवैध रूप से बालू निकालना जारी रखा। इसके जरिए उसने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की और उससे विभिन्न जमीनें व मकान खरीदे।
ईडी ने अब तक इस मामले में 3.40 करोड़ रुपये की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई झारखंड पुलिस में दर्ज 16 प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही है। इन एफआईआर में जबरन वसूली, अवैध बालू खनन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और “झारखंड टाइगर ग्रुप” नामक संगठन चलाने के आरोप शामिल हैं।