पूर्व डिप्टी सीएम की होली मनेगी जेल में : 20 मार्च तक भेजे गए न्यायिक हिरासत में

दिल्ली : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी. दरअलस, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चलें कि मनीष सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया अभी तक कुल सात दिन की रिमांड पर रह चुके हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया एक हफ्ते से सीबीआई (CBI) की हिरासत में थे।

Related Articles