सेना भूमि घोटाला: रांची के पूर्व DC छवि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की
Army land scam: Former Ranchi DC Chavi Ranjan filed bail plea in Supreme Court

25 महीने से जेल में, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छवि रंजन
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने सेना भूमि घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के 6 अगस्त को आए उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।
छवि रंजन का कहना है कि वे 4 मई 2023 से जेल में हैं और अब तक 25 महीने से अधिक समय बीत चुका है। उन्होंने सजा की एक-तिहाई अवधि जेल में बिताने के आधार पर राहत मांगी है।
ईडी का विरोध
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका का विरोध किया। एजेंसी का तर्क है कि एक-तिहाई सजा पूरी होने के आधार पर जमानत उन पर लागू नहीं होती, जिन पर बार-बार अपराध करने का आरोप है। साथ ही, छवि रंजन पर इसी घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले की सुनवाई भी चल रही है।
मामला और छापेमारी
ईडी ने 13–14 अप्रैल 2023 को छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें बड़ी मात्रा में फर्जी जमीन डीड और दस्तावेज बरामद हुए।
आरोप है कि रांची DC रहते हुए छवि रंजन ने फर्जी कागजात के आधार पर सेना की 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री में सक्रिय भूमिका निभाई। ईडी ने इस मामले में छवि रंजन और व्यवसायी अमित अग्रवाल सहित 10 आरोपितों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।