झारखंड ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्रियों और सांसदों को मिली राहत, हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार, जानें मामला..

Court News: सुप्रीम कोर्ट से भाजपा नेताओं को बड़ी राहत मिल गयी है। भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। दरअसल पूर्व CM अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास,  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अब सुप्रीम कोर्ट से सभी को राहत मिल गयी है। दरअसल साल 2023 में  भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के खिलाफ धुर्वा थाना में  प्राथमिकी  दर्ज की गयी है। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट ने पहले ही निरस्त कर दिया है। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। सभी के खिलाफ सचिवालय घेराव मामले में मामला दर्ज किया गया था।

अब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को  हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए ख़ारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस भुइयां और जस्टिस अभय ओका के बेंच में बेंच ने इस मामले में सुनवाई हुई।

Related Articles