जयराम महतो की पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लाठीचार्ज में घायल, आज विधानसभा में गूंजेगा JSSC CGL अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मुद्दा
Former candidate of Jairam Mahato's party injured in lathi charge, issue of lathi charge on JSSC CGL candidates will echo in the assembly today

Jssc CGL: जेएसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज की गूंज आज विधानसभा में सुनायी पड़ सकती है। दरअसल परीक्षा परिणाम को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर हजारीबाग पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं। जयराम महतो की पार्टी के पूर्व प्रत्याशी भी लाठी चार्ज में घायल हैं।
इधर, उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस पूरे परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुआ है। इस कारण परीक्षा रद्द होना चाहिए। अगर परीक्षा परिणाम देखा जाए तो 21 तारीख को जो परीक्षा हुआ है उसमे मात्र 82 लोग पास किए हैं. वहीं 22 तारीख को जो परीक्षा हुआ, उसमें 2178 परीक्षार्थी पास किए हैं।
परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी के बुलाये बंद के दौरान काफी अप्रिय स्थिति कई बार देखने को मिली। प्रशासन के समझने के बावजूद छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए। जब स्थिति बिगड़ी हुई देखी तो प्रशासन ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। लगभग आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।
जवाब में छात्रों ने इस दौरान जमकर पथराव किया। पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। इस आंदोलन को उदय कुमार मेहता और बरकट्ठा के महेंद्र यादव की अगुवाई में की जा रही थी। आगे विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची से विधानसभा सत्र से हिस्सा लेने के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद भी भारत माता चौक पहुंचे और छात्रों को समझने की कोशिश की, लेकिन छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा परिणाम अविलंब रद्द किया जाए।
इससे पहले मंगलवार को भी जयराम महतो ने इस मुद्दे को उठाया था। वहीं बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। आज फिर से सदन में इसकी गूंज सुनायी पड़ सकती है। भाजपा के विधायक इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने की तैयारी में हैं।