ब्रेकिंग न्यूज़: नहीं रहीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया! चुनाव से ठीक पहले निधन ने खड़े किए कई सवाल
Breaking News: Former Bangladesh PM Khaleda Zia is no more! Her death just before the elections raises many questions.

Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की प्रमुख खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई दिनों से एवरकेयर अस्पताल में भर्ती थीं, 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. उन्हें कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. निधन की पुष्टि उनके परिजनों और पार्टी नेताओं ने की है. बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच इस खबर ने हलचल मचा दी है.
जिया को थी ‘लीवर सिरोसिस’ जैसी गंभीर समस्या
खालिदा जिया का निधन मंगलवार (30 दिसंबर) को सुबह 6 बजे हुआ. उन्हें ‘लीवर सिरोसिस’ की गंभीर समस्या थी. इसके अलावा जिया को गाठिया, डायबिटीज और छाती एवं हार्ट जुड़ी समस्याएं थीं. उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एवरकेयर अस्पताल में इसी साल 23 नवंबर को भर्ती कराया गया था. उनकी हालत लगातार अस्थिर बनी हुई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें गंभीर हालत में 11 दिसंबर को वेंटिलेटर पर रखा था.
Bangladesh Nationalist Party (BNP) posts, “BNP Chairperson and former Prime Minister, Deshnetri Begum Khaleda Zia, passed away this morning at 6:00 AM, shortly after Fajr prayers…” https://t.co/0v6xDfXPdQ pic.twitter.com/Zg6BhlIqXg
— ANI (@ANI) December 30, 2025
दो दिन पहले ही डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया था कि हालत बेहद नाजुक है. इसके बाद सोमवार (29 दिसंबर) को उनकी हालत और बिगड़ गई, उन्हें लंदन ले जाने की तैयारी की जा रही थी. एक विमान को भी स्टैंड बाय पर रखा गया था.
निधन से एक पहले नामांकन भरा था
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया ने निधन से एक दिन पहले यानी सोमवार (29 दिसंबर) को बोगुरा- 7 सीट से चुनाव के लिए नामांकन भरा था. दोपहर लगभग तीन बजे पार्टी नेताओं ने उनका पर्चा डिप्टी कमिश्नर और रिटर्निंग अफसर के पास जमा किया था. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने खालिदा जिया के वेंटिलेटर पर होने के बाद भी उन्हें में चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया था.



















