रांची सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा : मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर वसूलता था बड़ी रकम, एजेंट गिरफ्तार

रांची : सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से पैसे वसूल कर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मिलिट्री इंटेलीजेंस (एमआई) की सूचना के आधार पर नाम थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से मार्कशीट, मेडिकल से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं. इसके अलावा संदिग्ध के मोबाइल में फर्जी भर्ती से संबंधित कई रिकॉर्डिंग भी मिली है. यह रैकेट फर्जी तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर प्रत्येक अभियर्थियों से 50 हजार वसूलता था.
एमआई की सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, सेना की सेंट्रल कमान की एमआई को इस बात की सूचना मिली थी कि रांची में सेना की अलग-अलग जगहों पर होने वाली रिक्रूटमेंट रैलियों में फर्जी तरीके से पैसा देकर मेडिकल टेस्ट पास कराया जा रहा है. एमआई ने इस बात की जानकारी रांची पुलिस को दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.