झारखंड : गुमला में वन विभाग का एक्शन: अवैध बॉक्साइट खनन पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और ट्रक जब्त

Jharkhand: Forest department action in Gumla: Major action on illegal bauxite mining, one JCB and truck seized

Gumla : चैनपुर अनुमंडल के कुरूमगाड़ वन क्षेत्र के डुमरी प्रखंड कोठी लुचुतपाठ में अवैध रूप से बॉक्साइट खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक जेसीबी और एक बारह चक्का ट्रक जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली थी कि लुचुत पाठ में जेसीबी की मदद से अवैध बॉक्साइट ढुलाई की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन के लिए डीएफओ अहमद बेलाल और चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

मौके से जेसीबी सहित दो वाहन जब्त

Gumla : जब्त जेसीबी

इस टीम में कुरूमगाड़ वन क्षेत्र के वनकर्मी और डुमरी थाना के जवान शामिल थे। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया और पाया कि अवैध खनन हो रहा था। मौके से जेसीबी जेएच 08 बी 8817 और एक लोडर जेसीबी मशीन जेएच 02 ए एल 0347 को जब्त कर कुरूमगढ़ वन कार्यालय, चैनपुर में रखा गया है।

वन विभाग ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया है और अन्य अज्ञात लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की गंभीरता को दर्शाती है।

Related Articles