रक्सौल। दूसरी बार शादी टूटने से सदमें में आयी युवती की मौत हो गयी। मामला रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र के भरतमही गांव का है। मृतिका का नाम खुशी कुमारी है। दरअसल पहली बार 29 फरवरी को युवती की शादी तय हुई थी, लेकिन शादी के ही दिन युवती का किडनैप कर लिया गया। हालांकि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सरफिरा प्रेमी और उसके चाचा ने उसे छोड़ दिया।

दूसरी बार खुशी की शादी तय हुई। 26 अप्रैल की तारीख शादी के लिए फाइनल हुआ, लेकिन इस बार भी आरोपी युवक और उसके परिजनों ने लड़का पक्ष को युवती के बारे में अनर्गल बातें कह दी, जिसके बाद लड़का पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। दूसरी बार शादी टूटने से खुशी बहुत ही सदमे में आ गयी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इलाज के दौरान रास्ते में युवती की मौत हो गयी।

परिजनों के मुताबिक पहली शादी 29 फरवरी को थी। शादी की तैयारी चल रही थी कि खुशी का उसी गांव के निवासी होरिल साह के पुत्र अमीत साह व उसके संबंधियों ने अपहरण कर लिया। केस दर्ज होने के बाद आरोपियों ने खुशी को मोतिहारी में छोड़ दिया। जैसे-तैसे खुशी महिला थाना पहुंची और इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद करते हुए न्यायालय में धारा 164 का बयान दर्ज कराया।अपने बयान में खुशी ने बताया कि उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर अमीत गुप्ता व उसके चाचा विरेन्द्र साह के द्वारा मुझे जबरदस्ती घर से भगाकर ले जाया गया।

पिछले सदमें से उबरते हुए 26 अप्रैल को खुशी का रिश्ता नरकटियागंज में तय कर शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन लड़के वाले के पास आरोपी अमीत गुप्ता व उसके परिजनों ने फोन कर लड़की के बारे में गलत प्रचार कर दिया, जिसके बाद रविवार की शाम लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। घटना से युवती सदमें आ गयी। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती भी है। बच्चा पेट में नुकसान हो जाने के कारण रक्त का स्त्राव अधिक होने से उसकी हालत गंभीर हो गयी और इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में सुगौली में ही खुशी की मौत हो गयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...