झारखंड: पुलिस विभाग में पोस्टिंग के लिए अब पास करनी होगी लिखित परीक्षा, 9 फरवरी को सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, SI और ASI की होगी परीक्षा, पढ़िये सिलेबस…

Jharkhand: Now you will have to pass written examination for posting in police department, examination of all police station in-charges, inspectors, SI and ASI will be held on 9th February, read syllabus...

Jharkhand Police Promotion: पुलिसकर्मियों के लिए अब प्रमोशन-पोस्टिंग आसान नहीं होगा। विभाग के मापदंडों पर खरे उतरने वाले पुलिसकर्मियों को ही थानों और ओपी में पोस्टिंग मिलेगी । इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। धनबाद SSP ने आदेश जारी किया है कि सभी थाना और ओपी प्रभारी को दक्षता परीक्षा पास करनी होगी।

यहां देखें आदेश…

दरअसल पहले थाना और ओपी में प्रभारी की पोस्टिंग की एसएसपी अपने मन मुताबिक किया करते थे,लेकिन अब पुलिसकर्मियों को दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने आदेश दिया है कि 9 फरवरी को दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी थानों और ओपी के प्रभारी शामिल होंगे।

 

जाहिर है परीक्षा में उनका परफार्मेंस ही तय करेगा कि वो थाना या ओपी प्रभारी रहेंगे या नहीं। धनबाद पुलिस लाइन में जिला के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ ही सभी एएसआई, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर को इस परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में चार विषयों पर पुलिस पदाधिकारियों को लिखित जवाब देना होगा।

 

आदेश में कहा गया है कि चार अलग-अलग विषयों पर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित विषय होगा। परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। सभी विषयों के अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर ही वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आलेखित किया जाएगा। इसके साथ ही अगली पोस्टिंग परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही होगी।

Related Articles