झारखंड: कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग का फरमान, सोशल मीडिया का कर सकते हैं इस्तेमाल, लेकिन…

Jharkhand News: झारखंड में कर्मचारी-अधिकारी सोशल मीडिया में उटपटांग पोस्ट नहीं कर पायेंगे। कार्मिक विभाग ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर कर्मचारियों की गाइडलाइन जारी कर दी है। अलग-अलग बिंदुओं पर कर्मचारियों को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।
कार्मिक विभाग ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि सरकारी कर्मी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं पर उन्हें शर्तों का पालन करना होगा।
गाइडलाइन के मुताबिक सरकारी कर्मी, सोशल मीडिया का उपयोग करें, मगर सोशल मीडिया पोस्ट में शब्दों की शीलता और सरकारी मर्यादा का ध्यान रखें।
ऐसा कोई भी पोस्ट नहीं करें जिससे न्यायालय का अपमान या अवमानना होती हो, साथ ही कोचिंग संस्थान में पढ़ने पढ़ाने का प्रलोभन ना हो और वोट देने की अपील जैसी कोई चीज न हो।