झारखंड कांग्रेस के लिए आज अहम दिन, राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Today is an important day for Jharkhand Congress, a meeting will be held in Delhi under the chairmanship of Rahul Gandhi, many issues will be discussed

Ranchi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के सभी विधायकों और मंत्रियों की आज अहम बैठक राजधानी दिल्ली में होने वाली है। इसको लेकर कल शाम में ही झारखंड कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

राज्यों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे राहुल गांधी

बैठक के दौरान आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा होने वाली है। राहुल गांधी इस बैठक में राज्यों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश देंगे। इसको लेकर सभी नेताओं को अपनी-अपनी तैयारियों की रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा होगी। चर्चा में राहुल गांधी कई मंत्रियों और विधायकों की क्लास ले सकते हैं। एक दूसरे को लेकर बयानबाजी और सार्वजनिक मंचों पर टकराओ से पार्टी की छवि को नुक़सान पहुँच रहा है इसको लेकर चर्चा होगी।

बताते चलें कि बीते दिनों विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था। आरोप था की कांग्रेस के मंत्री विधायको की नहीं सुनते हैं। इसके साथ ही पार्टी पोलिटिकल अफेयर में भी दो दिग्गज नेता पूर्व संसाद फुरकान अंसारी और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के बीच भी तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस के अंदर अंतरकलह की बात सामने आई थी। इसको लेकर राहुल गांधी ने आज अहम बैठक बुलाई है।

Related Articles