बीएड में एडमिशन के लिए इस बार पास करनी होगी परीक्षा….उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने भेजी अनुशंसा… अगले सत्र में मार्क्स के आधार पर…

रांची। बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना होगा। राज्य सरकार ने बीएड कालेजों में एडमिशन को लेकर फैसला ले लिया है। शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद लेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने बकायदा परीक्षा आयोजित करने को लेकर अपनी अनुशंसा परिषद को भेज दी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित की जाये।

हालांकि अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड कालेज में दाखिला नंबर के आधार पर दिया जा सकता है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन नियम से पूर्व कैबिनेट की मुहर लगनी जरूरी होगी। अलग कैबिनेट की मुहर लगती है तो अंकों के आधार पर भी बीएड कालेजों में अगले सत्र से दाखिले पर मुहर लग सकती है।

हालांकि इससे पहले इस शैक्षणिक सत्र के लिए परीक्षा के आधार पर दाखिला जायेगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर के आखिर में परीक्षा लेने पर भी पर्षद निर्देश जारी कर सकता है। सितंबर के दूसरे दूसरे सप्ताह से फार्म भरने का काम भी शुरू हो सकता है।

Related Articles