33 साल से रोटी-चावल नहीं… इंजन ऑयल पीकर जिंदा है ये शख्स…रोज़ पी जाता है 7–8 लीटर…वजह सुन दंग रह जाएंगे….

कर्नाटक का “ऑयल कुमार” – सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, जहां इंसान खाना छोड़कर गाड़ियों का तेल गटकता है और फिर भी एकदम स्वस्थ दिखता है!

शिवमोग्गा (कर्नाटक): इंसान पेट भरने के लिए अनाज, सब्जी और जंक फूड खाता है, लेकिन कर्नाटक का एक शख्स इंजन ऑयल पीकर अपनी भूख मिटाता है। हैरानी की बात यह है कि यह कोई नई आदत नहीं बल्कि बीते 33 सालों से उसकी रोज़मर्रा की खुराक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसे खाना ऑफर करते हैं, मगर उसका जवाब साफ होता है – “पेट तो इंजन ऑयल से ही भरेगा।” यही वजह है कि लोग उसे “ऑयल कुमार” के नाम से जानते हैं।

 हर दिन की खुराक

  • दिनभर में लगभग 7 से 8 लीटर इंजन ऑयल पी जाता है।

  • इसके साथ वह चाय भी पीता है।

  • चौंकाने वाली बात यह है कि इतने सालों में उसे कभी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी और कोई बड़ा हेल्थ इश्यू भी नहीं हुआ।

 लोगों की प्रतिक्रिया

  • एक यूजर ने लिखा – “भाई कौन से ब्रांड का नकली इंजन ऑयल पी रहे हो?”

  • दूसरे ने मजाक उड़ाया – “RIP साइंस, अय्यपा रॉक्ड।”

  • वहीं कुछ ने आलोचना करते हुए कहा – “ये बेहूदा हरकत गलत मैसेज देती है।”

फिलहाल इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर “ऑयल कुमार” की कहानी लोगों को हैरान और हैरान करने वाली हंसी दोनों दे रही है।

Related Articles