सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव…आज फिर दिखी हलचल, जानें एक्सपर्ट की राय

Fluctuations in the prices of gold and silver... movement seen again today, know the opinion of experts

आज का सोना-चांदी भाव भारतीय बाजारों में फिर उतार-चढ़ाव के साथ सामने आया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना नरम होकर 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 1,51,129 रुपये प्रति किलोग्राम रही। IBJA ने सुबह, दोपहर और शाम के जो रेट जारी किए, उनमें सोने की लगभग सभी कैटेगरी में स्पष्ट हलचल दिखाई दी।

सुबह 24 कैरेट सोना 1,22,561 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो दोपहर में घटकर 1,22,149 रुपये पर आ गया। शाम तक इसमें सुधार हुआ और यह 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 23 कैरेट सोना 1,22,653 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,12,802 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट 92,360 रुपये और 14 कैरेट 72,040 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। चांदी 999 की कीमत भी दिनभर में बदलते हुए शाम को 1,51,129 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

पिछले दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये टूटकर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 2,000 रुपये गिरकर 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी में कमजोरी देखी गई। हाजिर सोना 0.40% गिरकर 4,061.53 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 50.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर की मजबूती, यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका की नई रणनीति और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर ने कीमतों पर दबाव बढ़ाया है। फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर अनिश्चितता भी सोने की बढ़त को सीमित कर रही है।

Related Articles