झारखंड में अपराध की बाढ़: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा…रांची में कानून व्यवस्था क्यों हुई फेल?
Flood of crime in Jharkhand: Babulal Marandi asked CM Hemant Soren... why did law and order fail in Ranchi?

राजधानी रांची में लगातार 2 दिनों में 2 निताओं की हत्या कर दी गयी है। इस पर विपक्ष हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तंज कसते हुए कहा, ”हेमंत सोरेन जी, आपको यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाईयां देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों के भीतर हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदार भी लें।
आपके द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक है कि जनता असमय ही काल के गाल में समा जा रही है। सुहागिनों का सिंदूर मिट जा रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं, पूरा परिवार उजड़ जा रहा है।
हेमंत जी, विपक्ष तो आपका हर वार झेल जाएगा लेकिन संरक्षित अपराधियों द्वारा जनता पर वार मत कराइए। ये डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करिए, अन्यथा विपक्ष भी वार का पलटवार करना जानता है!”