Flipkart Big Billion Day धमाका! iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर 22% तक छूट…इतनी कम कीमत पहले कभी नहीं देखी होगी…

त्योहारी सीजन में iPhone 16 सिर्फ ₹54,999 और iPhone 16 Pro ₹85,999 में – बैंक ऑफर और एक्सचेंज से कीमत और भी गिरेगी!

नई दिल्ली। इंतज़ार खत्म! Flipkart Big Billion Day Sale 2025 शुरू हो चुकी है और सबसे ज़्यादा चर्चा iPhone 16 सीरीज़ की डील्स को लेकर हो रही है। इस बार iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर इतनी बड़ी छूट मिल रही है कि ग्राहक ऑफर देखकर हैरान हैं।

 iPhone 16 – जबरदस्त डिस्काउंट

  • असली कीमत: ₹69,900 (128GB वेरिएंट)

  • ऑफर प्राइस: ₹54,999

  • बैंक डिस्काउंट: ICICI और Axis Bank कार्ड पर ₹3,000 तक का इंस्टेंट ऑफर

  • एक्सचेंज ऑफर: पुराने फोन पर ₹55,800 तक की अतिरिक्त छूट

 यानी करीब 21% की सीधी बचत और बैंक+एक्सचेंज जोड़ें तो डील और भी सस्ती।

 iPhone 16 Pro – प्रीमियम पर सबसे बड़ा ऑफर

  • असली कीमत: ₹1,09,999 (128GB वेरिएंट)

  • ऑफर प्राइस: ₹85,999 (डिस्काउंट और कैशबैक के बाद)

  • बैंक डिस्काउंट: ICICI/Axis कार्ड पर ₹5,000 इंस्टेंट ऑफर

  • एक्सचेंज ऑफर: यहां भी ₹55,800 तक की छूट

 यानी लगभग 22% का फायदा, जो अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

 सही मौका – स्टॉक बेहद लिमिटेड

त्योहारी सीजन में Flipkart ने iPhone 16 सीरीज़ को लगभग आधी कीमत में उपलब्ध करा दिया है। लेकिन डिमांड बहुत ज़्यादा है और स्टॉक लिमिटेड, इसलिए अगर आप iPhone लेने का सोच रहे थे तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

  • iPhone 16: ₹54,999 + बैंक/एक्सचेंज ऑफर

  • iPhone 16 Pro: ₹85,999 + बैंक/एक्सचेंज ऑफर

  • डील लिमिटेड टाइम के लिए

Related Articles