झारखंड में जल्द ही शुरू एक और हवाई अड्डा से उड़ान सेवा, मुख्यमंत्री बोले, लोगों की सुविधा को लेकर …

Jharkhand News। झारखंड में नयी उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। दुमका के सिदो कान्हु हवाई अड्डा से नियमित उड़ान सेवा जल्द ही शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां से बड़े नहीं तो कम से कम छोटे फ्लाइट की व्यवस्था होगी, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।
उन्होंने कहा कि यहां उड़ान सेवा जल्द चालू हो सके, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवा जल्द चालू कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार को दुमका से रांची प्रस्थान करने से पूर्व दुमका हवाई अड्डा पर मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है।
जहां जिस तरीके की आधारभूत संरचना है, उस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के विगत कार्यकाल में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाकार समस्या का समाधान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा है कि यह अबुआ सरकार है। आप सभी के आशीर्वाद से राज्य में एक बार फिर मजबूत सरकार का गठन हुआ है। आपकी समस्याओं का निराकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
गांव-गांव और पंचायत-पंचायत में लगे शिविरों में लाखों की संख्या में लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए और उसका त्वरित निष्पादन भी हुआ। अधिकारियों ने आपके घर के दरवाजे पर पहुंचकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया।









